
स्विफ्ट कार से 45 किलो डोडाचूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, राजस्थान जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस व जिला विशेष टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार में अवैध अफीम डोडाचुरा की तस्करी करते जोधपुर जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 किलो 990 ग्राम डोडा चुरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिह के मार्गदर्शन व वृताधिकारी भदेसर अनिल शर्मा के निर्देशन में थाना शम्भुपूरा के थानाधिकारी रामलाल उनि, एएसआई डालचंद, सकेन्द्र सिंह, कानि. नरेश कुमार व प्रकाश एवं जिला विशेष टीम के हैड कानि. भुपेन्द्र सिह, राजकुमार, कानि. सुरेन्द्र पाल, राजदीप सिह, विक्रम सिह, दीपक कुमार व विजय कुमार के सहयोग से घटियावली खेडा तिराया पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान गिलूण्ड की तरफ से आई एक सफेद कलर की स्फिट कार को रुकवाना चाहा तो चालक कार को नहीं रोक तेज स्पीड में घटियावली की तरफ लेकर भागा। उक्त वाहन का पीछा किया तो चालक कार को घटियावली कस्बे के बाहर से नहर के पास गाडी को खडी कर फाटक खोल कर भागने लगा जिसे पकड कर उक्त कार को चैक किया तो स्विफ्ट कार में पीछे डिक्की में दो काले रंग के प्लास्टिक के कटटो व दो छोटी कपडे की थैली में कुल 45 किलो 990 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ होना पाया गया।
अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी 31 वर्षीय कैलाश राम पुत्र परसाराम गुर्जर पेशा मजदूरी निवासी गुर्जरो की ढाणी मानसागर डावरा थाना खेडापा जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शंभूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही की धरपकड में कानि. राजदीप सिह की विशेष भुमिका पायी गयी।
Reporter:- Narendra Sharma