
अनंत चतुर्दशी महाप्रसाद की तैयारी के लिए बैठक

चित्तौड़गढ़ राजस्थान, रिपोर्टर राजेंद्र सिंह, चित्तौड़गढ़ महोत्सव समिति अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण करेगी। चित्तौड़गढ़ महोत्सव समिति के बैनर तले अनंत चतुर्दशी के विशाल चल समारोह में हजारों श्रद्धालुओं हेतु महाप्रसाद आयोजन के लिए खरडेश्वर महादेव जी में समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई चित्तौड़गढ़ महोत्सव समिति के प्रवक्ता रमेश पारीक ने बताया कि संस्थापक सुनील ढ़ीलीवाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी पर सूचना केंद्र के बाहर हलवाई राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में हलवाई एवं टीम के द्वारा महाप्रसाद तैयार किया जाएगा जिसमें आलू टमाटर, दाना मेथी, पकौड़ी, मिर्ची गट्टा,अचार ,नमकीन की सब्जी व पूढी तैयार की जाएगी जो दोपहर से रात्रि 12:00 बजे तक महाप्रसाद वितरण किया जाएगा यह आयोजन प्रतिवर्ष भामाशाहओ की मदद से होता आया है भामाशाह स्वयं आगे आकर तेल आटा, सब्जी ,गैस की टंकी आदि का सहयोग करते है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जल व्यवस्था राजेश जी ईनानी, बर्तन व्यवस्था चन्डक बरतन भंडार, टेंट व्यवस्था मंगलम टेंट व माइक व्यवस्था विनायक साउंड द्वारा निशुल्क की जाएगी सब्जियों में प्रयुक्त समस्त मसाले प्रमोद लविश सिसोदिया द्वारा व सब्जी संजय जैन, जेपी बंगानी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां का गठन किया गया। महाप्रसाद बनाने हेतु रमेश लड्डा, अनिल गिदवानी,गुड्डू भाई कचोरी वाले, रमेश न्याति, रमेश पारीक नरेंद्र महात्मा, कैलाश सोनी, सत्यनारायण मूंदड़ा , शिवनारायण सोनी, मनोहर शर्मा, गोविंद बजाज ,दिलीप सोनी, भोजन वितरण समिति संजय जैन, अपुल चिपड, देव शर्मा, गोपाल सोलंकी, गोपाल बाहेती, लक्ष्मण छिपा, शैलेंद्र रांका,दिनेश ओझा, रवि जैन पंकज चेचानी, जेपी वंगानी, ललित टहलियानी ,सुरेंद्र ट्रेलर, गोविंद बजाज, सौरभ ढ़ीलीवाल, अर्पित बोहरा, ऋषि उपाध्याय, जल व्यवस्था अनिल गिदवानी, गोपाल सोलंकी ,राजेश सोमानी, टेंट व पांडाल व्यवस्था अनिल गिदवानी,संजय जैन, योगेश सारस्वत सफाई एवं मजदूर व्यवस्था मुकेश नाहटा, मुकेश छाजेड़, देवेंद्र डांगी, आयुष मेहता जनरेटर व लाइट व्यवस्था राजेश न्याति,अजय बनवार बर्तन व्यवस्था लक्ष्मण छिपा ,दिनेश वैष्णव, संजय जैन ,मनीष चांडक ईंधन व्यवस्था बद्री काबरा, मांगीलाल सुथार महिला काउंटर व्यवस्था ए टी बी एफ महिला टीम पूर्णिमा मेहता ,अनामिका चौहान ,राखी गुप्ता, मीनाक्षी लडॉ, सपना जैन ,सुरेखा मेहता, सीमा छाजेड़, वीणा ढ़ीलीवाल, डिस्पोजल अरविंद अजमेरा, राजकुमार बाहेती, अन्य व्यवस्था में सुनील ढ़ीलिवाल, छोटू माली, कमलेश सिंह, उमेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, योगेश अग्रवाल ,अनिल पोखरना, कुलदीप सिंह राजपूत, अनिल सुथार, रौनक ढीलीवाल,कमलेश तोषनीवाल, अमित सोमानी ,ओम भंडारी, पंकज उपाध्याय, अनिल वैष्णव, प्रीतम तनेजा ,नेमीचंद मारू, पीके जागेटिया, राजू ओझा, राहुल सोनी, प्रचार प्रसार एवं सोशल मीडिया रवि अग्रवाल ,रमेश पारीक एवं साउंड अनिल वैष्णव आदि की सेवाएं रहेंगी