सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में हुआ प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन

राजस्थान के सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में प्रतिभा खोज कार्यक्रम नवप्रवेशित कैडेट्स ने बिखेरी प्रतिभा की चमक
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में कक्षा छठी में नवप्रवेशित कैडेट्स के स्वागत एवं उनकी प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से एक भव्य प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता को उजागर किया, बल्कि विद्यालय जीवन की नई शुरुआत को भी प्रेरणादायक बना दिया।
स्कूल के शंकर मेंनन सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं विशिष्ट अतिथि स्कूल कैम्पस की प्रथम महिला श्रीमती मोनिका जसरोटिया थी। अतिथियों का स्कूल की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने स्वागत किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस कार्यक्रम में अशोक- प्रथम, अशोक- द्वितीय एवं पद्मिनी हाउस के कैडेट्स ने संयुक्त रूप से भाग लिया और अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और हास्य-नाट्य की ऐसी आकर्षक झलकियां देखने को मिलीं, जिन्हें दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
मुख्य अतिथि ने इस आयोजन को एक सकारात्मक और रचनात्मक पहल बताया, जो कैडेट्स के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि यह वह भूमि है जहाँ कैडेट्स में नेतृत्व, अनुशासन, देशभक्ति और चरित्र निर्माण के बीज बोए जाते हैं। प्रतिभा हर किसी में होती है, लेकिन उसे पहचानने और निखारने के लिए मंच और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है और यह विद्यालय वह मंच है, जो कैडेट्स को उड़ान भरने का अवसर देता है। मुख्य अतिथि ने नवोदित कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।