
सैनिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस
चित्तौड़गढ़ राजस्थान स्थित सैनिक स्कूल में आज शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के शंकर मेनन सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। सभागार में पहुँचने पर मुख्य अतिथि का स्कूल की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर को माल्यार्पण कर हुई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक दिवस हमें अपने गुरुओं और शिक्षकों के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। शिक्षक वह शिल्पकार हैं, जो न केवल छात्रों को ज्ञान का प्रकाश देते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व और चरित्र का भी निर्माण करते हैं। एक शिक्षक सिर्फ ज्ञान नहीं देता, वह एक सच्चे मित्र की तरह हमें जीवन की हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करता है। उन्होंने छात्रों से शिक्षकों के दिखाए मार्ग पर चलने और एक आदर्श नागरिक बनने का संकल्प लेने के लिए प्ररित किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल कैप्टेन कैडेट मयंक विश्वकर्मा ने छात्र प्राचार्य एवं कैडेट करन प्रताप सिंह ने छात्र उप प्राचार्य के रूप में कार्य किया। कक्षा बारहवी के छात्रों ने सभी शिक्षको का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कैडेट अंश बिलवाल एवं कैडेट तनिष्का चैधरी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के इंडोर स्टेडियम में एक विशेष केक काटा गया, जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर भाग लिया और इस क्षण को यादगार बनाया। मंच का संचालन कैडेट युगदर्शन सिंह हाडा ने किया।