
“स्टार फेस ऑफ राजस्थान 2025” उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के युवा सितारों व बच्चों ने मचाई धूम, वसु राठौर, गिनिशा शर्मा और शरद कुमावत बने विजेता
उदयपुर, अटल बिहारी ऑडिटोरियम में आयोजित स्टार फेस ऑफ राजस्थान 2025 ने फैशन और टैलेंट का एक अनोखा मंच प्रस्तुत किया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन “रिदम पंवार” द्वारा किया गया। और प्रदेशभर के प्रतिभागियों ने अपनी कला और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया और चित्तौड़गढ़ शहर से एक साथ 3 प्रतिभागियों ने जीत हासिल की।
कड़े मुकाबले और बेहतरीन प्रस्तुतियों के बीच चित्तौड़गढ़ की AIM –आर्ट इन मोशन डांस एकेडमी के वसु राठौर 25 वर्ष, गिनिशा शर्मा 11 वर्ष और शरद कुमावत 13 वर्ष ने ट्रॉफी अपने नाम करी और दर्शकों का दिल जीत लिया। यह जीत चित्तौड़गढ़ की युवा प्रतिभाओं की मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास की मिसाल है। विजेताओं का जोरदार स्वागत करते हुए दर्शकों और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका सम्मान किया।
विजेता गिनिशा शर्मा को (टैलेंटेड किड), वसु राठौर को (मिस्टरटैलेंटेड) तो शरद कुमावत को (फर्स्ट रनर अप स्टार फेस ऑफ राजस्थान) खिताब प्रदान किया गया।