राजस्थान

वृक्ष मित्रो ने वितरित किए निःशुल्क पौधे

नर्सरी में तैयार किए 10 हजार फलदार पौधे

वृक्ष मित्रों ने रीको, आजोलिया का खेड़ा में वितरित किए निःशुल्क पौधे 

गंगरार, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान) जन चेतना सेवा समिति के वृक्ष मित्रों ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि कार्यक्रम के तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए आजोलिया का खेड़ा रीको में मजदूरों को अमरूद,आंवला नींबु के 101 पौधों का निःशुल्क वितरण किया जिसमें वृक्ष मित्र अजय सिंह राठौड़, रतन लाल लोधा, सुनील कुमार राव,जगदीश बंजारा, अर्जुन वैष्णव, रविन्द्र श्रीमाली मौजूद रहे समिति संचालक वृक्ष मित्र शिवराम वैष्णव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि कार्यक्रम के तहत इस बार क्षेत्र के गांवों में एवं मुख्य चौराहों पर निःशुल्क पौधे वितरण शिविर लगाकर वृक्ष मित्रों द्वारा प्रकृति के महत्व के बारे जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही समिति संचालक ने बताया कि इस बार उनकी नर्सरी में दस हजार फलदार पौधे तैयार किए गए हैं जिसमें अमरूद, आंवला, नींबु, आम, कटहल, बेलपत्र, शहतूत एवं छायादार पौधों में करंज, गुलमोहर ,कचनार, शीशम, पीपल, पारस पीपल बरगद, नीम के पौधे तैयार किए गए हैं जिनको रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक नर्सरी से वितरण किए जाते है एवं अलग अलग स्थानों पर कैम्प लगाकर भी वितरण किए जा रहे हैं इनके द्वारा लगाए गए पांच हजार पौधे अभी जीवित हैं एवं इस वर्ष दो हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख करने के लिए प्रत्येक गांव में एक वृक्ष प्रमुख नियुक्त किया जा रहा है और वृक्ष मित्र भी तैयार किए जा रहे हैं जो पौधें लगाने के बाद उनकी देखरेख करने का कार्य करेंगे इसी योजना से तक लगाए गए पौधों को जीवित रखा गया है जो अभी बड़े वृक्ष बन चुके है अब तक जिले में 181जगहों पर पौधारोपण एवं निःशुल्क पौधे वितरण कार्यक्रम कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!