
चित्तौड़गढ़, राजस्थान, पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पानी की मोटर बरामद की है व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गए निर्देशों की पालना में एएसपी सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप आर.पी.एस. के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना मंगलवाड़ भगवान लाल पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर एएसआई श्यामलाल व जाप्ता कानि नारायण सिंह, टंवरसिंह, गोमाराम, प्रेमाराम, भावेश व बलराम के रामनगर चौराहा पहुंचे, जहां मुखबीर से सुचना मिली कि वजीरपुरा की तरफ से दो लड़के पानी की मोटर चुराकर बेचने के लिये सारंगपुरा की तरफ बिना नंबरी मोटरसाईकिल के बिच में रखकर लेकर जा रहे है। सुचना विश्वसनिय होने से पुलिस जाप्ता के परमेश्वरपुरा, नौगांवा तथा सारगंपुरा तिराया पर पहुंच नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी एचएफ डिलेक्स मोटरसाईकिल आई जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे जो पुलिस जाप्ता को नाकाबन्दी करते देख घबरा गये, जिनको घेरा देकर रोककर बारी बारी से नाम पता पूछा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम 26 वर्षीय मुकेश पुत्र गणेश भील उम्र 26 साल निवासी भाटोली ब्राहम्णान थाना निकुम्भ तथा पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 32 वर्षीय जगदीशचन्द्र पुत्र छोगालाल भील निवासी वजीरपुरा थाना मंगलवाड़ जिला चितौड़गढ़ होना बताया। उक्त दोनों को बिच में रखी पानी की मोटर बारे में पूछने पर बताया कि वजीरपुरा की सरहद पर कुए से चोरी कर लाये है। पानी की मोटर तथा मोटरसाईकिल घटना में प्रयुक्त होने से जब्त किया गया। आरोपी मुकेश भील व जगदीशचन्द्र भील को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी जगदीशचन्द्र भील के विरूद्ध पुर्व में थाना निकुम्भ पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।
आरोपियों से अनुसंधान करने पर आरोपियों द्वारा दिनांक 10.08. 2025 की रात्री को चतरूखेड़ा उर्फ वजीरपुरा निवासी देवीलाल भील के घर से गेंहु व रूपये चोरी करने की वारदात कबुल की है।